तमकुही राज लीजेंड़स ने प्रशासन इलेवन को हराया
कृष्णा यादव, तुमकहीराज /कुशीनगर। स्थानीय रामलीला मैदान में हो रहे तमकुही प्रीमियर लीग मैच रविवार को बहुत रोचक रहा। आयोजन के छठवें दिन चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रशासन आदेवन बनाम पत्रकार इलेवन, डॉक्टर_इलेवन व तमकुही लीजेंड्स की टीमों ने खेल में भाग लिया।
यह भी पढ़ें :चम्पा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का भव्य आगाज़, संस्कृति-पर्यटन की अनूठी झलक
एक दिवस का पहला मैच पत्रकार बनाम प्रशासन के बीच खेला गया। जिसमें प्रशासन ने जीत हासिल कर फाइनल ने जगह बनाई। वहीं दूसरा मैच डॉक्टर बनाम लीजेंड्स के बीच खेला गया। जिसमें लीजेंड्स की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। इस प्रकार फाइनल मैच प्रशासन व लीजेंड्स के बीच खेला गया। टास जीतकर लीजेंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12ओवर में प्रशासन की टीम को 192 रनों का लक्ष्य दिया।
सभासद अजय सिंह पटेल ने अकेले 84 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन इलेवन ने 12ओवर में 146 रन ही बना पायी तथा 46 रनो से मैच को गवां बैठी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सभासद अजय सिंह पटेल बनाए गए। अगला आखिरी सेमीफाइनल सोमवार दिन ग्यारह बजे से खेला जाएगा ,जीतने वाली टीम दोपहर दो बजे फाइनल में प्रशांत इलेवन से खेलेगी।
इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को नगद चालीस हज़ार व उपविजेता टीम के लिए नगद बीस हजार का इनाम रखा गया है ।मैच के मुख्य निर्णायक पप्पू खान व मो अली के साथ साथ आयोजन समिति के सदस्य जुनैद अलम, नवनीश कुमार, टाइगर, मगन शुक्ला, अंकित गुप्ता, विजय सिंह, संदीप कुमार, मुन्ना आलम,पिंटू खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :चम्पा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का भव्य आगाज़, संस्कृति-पर्यटन की अनूठी झलक


