6000 दीपों को जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
कविराज स्वर्गीय धरिक्षण मिश्र के पैतृक गांव बरियारपुर में दीपकोत्सव का आयोजन
शिक्षा से ही समाज का विकास होता है विद्या विनय देती है- कैलाश नाथ मिश्रा
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। शिक्षा से ही समाज का सवंगीणविकास होता है विद्या विनय देती है विनय से पात्रता आती है पात्रता से धन आता है धन से धर्म होता है और धर्म से सुख मिलता है उसे ही विद्या कहते हैं।
यह भी पढ़ें :रानीपुर मझौवा में सिलेंडर फटने से लगी आग, विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने की मदद
उक्त बातें भोजपुरी भाषा के कवि पंडित धरिक्षण मिश्रा के पौत्र, पूर्व प्रवक्ता कैलाश नाथ मिश्रा एक दिया शहीदों के नाम आयोजन में दिया कोईन्दी बरियारपुर में दीपावली की रात एक दिया शहीदों के नाम आयोजन स्वर्गीय पंडित धरिक्षन मिश्र के दरवाजे पर किया गया। 40 फीट का भारत का नक्शा बनाकर 6000 दिनों से सजाया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि वह गांव के सर्वागसी हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए आने वाली पीढ़ी को शिक्षित बनाने के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुरुआत अनिल मिश्रा द्वारा गणेश वंदना से तथा शत्रुघ्न मिश्रा द्वारा कबी जी की बड़ी वंदना से शुरू किया गया गया गांव के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। पूर्वांचल गौरव सम्मान पदयात्रा से आए ओजस्वी मिश्रा को रामदेव शुक्ल द्वारा रचित कविता और कुदाल उपन्यास वह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। नव नियुक्त भाजपा के बुथ अध्यक्ष सदानंद मिश्रा ने गागर में सागर भरकर लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सुनील मिश्रा राघवेंद्र मिश्रा आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया । अंत में कार्यक्रम का आयोजन करता कुन्नू मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उपस्थित दीनानाथ मिश्रा ओम प्रकाश मिश्रा ओम प्रकाश मिश्रा मनोज मिश्रा हरेंद्र मिश्रा शंभू मिश्रा सत्येंद्र मिश्रा मॄत मिश्रा अंकित मिश्रा छोटू आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर तंज गद्दी विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं


