वीरेंद्र सिंह,अमेठी। अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के बालदास मजरे कमई गांव में बृहस्पतिवार की रात को करीब 9:30 बजे एक छप्पर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते एक परिवार का समस्त घरेलू सामान और पशुधन जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बावजूद कुछ भी बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़ें :मां के लाल,संजय लाल ने मां की चौदहवीं पुण्यतिथि भव्य ढंग से मनाई
जानकारी के अनुसार, निशा शर्मा पत्नी स्व. विजय कुमार के घर में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चलते अधिकतर घरेलू सामान छप्पर के नीचे रखा गया था। देर रात अचानक आग उठी और कुछ ही मिनटों में पूरा छप्पर आग की चपेट में आ गया।इस अग्निकांड में परिवार के महंगे मवेशी—एक भैंस, दो भैंस के बच्चे, एक गाय और एक गाय का बछड़ा जलकर मर गए।
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही पलों में मवेशियों ने दम तोड़ दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।आग की लपटों ने धान, गेहूं, तीन साइकिलें, कपड़े,जरूरी कागज़ात,फ्रिज,अलमारी और लगभग 50 हजार रुपए तथा मोबाइल फोन सहित लगभग पूरा घर का सामान नष्ट कर दिया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ग्रामीण इसे चिनगारी या शॉर्ट सर्किट की आशंका मान रहे हैं।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है, क्योंकि आग में उनका सबकुछ जलकर राख हो गया है।
यह भी पढ़ें :स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम संपन्न


