अमित कुमार,भागलपुर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर भागलपुर समाहरणालय में पीडब्लूडी मतदाताओं हेतु एक विशेष स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार एवं नगर आयुक्त शुभम कुमार के द्वारा की गई एवं कार्यक्रम के संयोजक सहायक निदेशक अगम श्रीवास्तव रहें।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पीडब्लूडी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया एवं अगामी विधान सभा आम निर्वाचन में मतदान करने हेतु सभी से अपील की गई। आयोजन में उपस्थित सभी के द्वारा मतदान करने शपथ ली गई। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों हेतु उपलब्ध विशेष सुविधाओं की जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त द्वारा हर एक मत की महत्ता पर विशेष सम्बोधन दिया गया।
आयोजन में डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर एवम निदेशक एन ई पी, अमर कुमार मिश्रा की भी विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने अपने मतदान के अधिकार के बारे में जाना और प्रण लिया की वे इस बार अवश्य मतदान करेंगे, साथ अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के उपरांत पीडब्लूडी मतदाताओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा मौजूद थे तथा सभी ने 11 नवंबर को मतदान करने हेतु सेल्फी ली।
यह भी पढ़ें :प्रत्येक रविवार को लगेगा “बहु-बेटी संबंध” कैम्प


