एसडीएम ने घर-घर प्रपत्र वितरण कर गणना कार्य का लिया जायजा
उदय सिंह लोधी,दमोह/हटा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत हटा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची अद्यतन का कार्य तेजी से जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में एसडीएम राकेश मरकाम तथा नायब तहसीलदार राजेश सोनी ने गैसाबाद एवं रनेह क्षेत्र में पहुंचकर कार्य प्रपत्रों का वितरण कराया और मतदाताओं को आवश्यक जानकारी दी।
यह भी पढ़ें :सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती में देवरिया आए कैबिनेट मंत्री ने अरविंद सिंह पटेल से कुशीनगर का हाल जाना
बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों से जुड़े गांवों में घर-घर जाकर गणना पत्रक (फॉर्म) वितरित कर रहे हैं तथा मतदाताओं से इन्हें भरकर वापस जमा करने की अपील की जा रही है। अधिकारी वर्ष 2003 की विशेष पुनरीक्षित मतदाता सूची के आधार पर मैपिंग कार्य का भी सतत निरीक्षण कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 104 ककरा, 105, 106, 107 रनेह, 137, 138, 139 भैंसा, 141 हिनमतपटी, 144 बिजवार, 145 बंधा, 143 कौशलपुर एवं 102 कुंवरपुर में गणना पर्चियों के वितरण एवं पुनः प्राप्ति की समीक्षा की गई।
एसडीएम राकेश मरकाम एवं नायब तहसीलदार राजेश सोनी ने बीएलओ, सहायक बीएलओ, ग्राम पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को एस आई आर प्रक्रिया के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य की गति बनाए रखने के निर्देश भी दिए। जिलेभर में मतदाता सूची अद्यतन कार्य को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।
यह भी पढ़ें :सुरक्षित पत्रकारिता को लेकर जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया की वर्चुअल बैठक आयोजित


