अमित कुमार,भागलपुर/ बिहार। भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत बाईपास ढाबा होटल में वर्तमान मुखिया, मुखिया संघ उपाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि मैंने एक संवाद सभी मीडिया के समक्ष रख रहा कि मेरी भूल हुई कि नीतीश से हताश और निराश होकर इस्तीफा देते हुए जनता ने मुझे सलाह दिया कि आप जन स्वराज से लड़े पर में इस्तीफ़ा नहीं दिया था।
आज छोटी दीपावली है और मुझे जन स्वराज के नाथनगर प्रभारी आशीष मणि ने फोन पर वार्ता किया और सलाह दिया कि मेरी पार्टी को अजय राय की जरूरत है। क्योंकि मैं जनता नहीं बल्कि परिवार समझता और आज मुझे जन स्वराज पार्टी के शीर्ष अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने मुझे सहयोग देने की बात की जबकि जदयू के सभी कार्यकर्ता की भी सलाह मिला और मैं नहीं आवाम का आगाज है खुद मैं निर्दलीय खड़ा होता परंतु मेरी कार्य जन स्वराज को पसंद आया और इसलिए जन स्वराज से मुझे बैठक करने पड़े और कल नामांकन दाखिल करने की अनुमति मिली।
इसलिए मैं सभी प्रखंड के ग्राम वासियों से आग्रह करता हूं कि मुझे मेरे नामांकन दाखिल करने के लिए बड़े एवं छोटे अभिवावक एवं भाई कल जरूर आए क्योंकि आपके ही सहयोग एवं आशीर्वाद से नाथनगर विधानसभा चुनाव की नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं काफी संख्या में आकर मुझे मेरे ढाबा से भागलपुर नामांकन दाखिल कार्यालय चल कर मुझे नामांकन कराने की सहयोग करें ।
यह भी पढ़ें :दीपोत्सव2025 :अयोध्या में रूस के राम को समर्पित होगी मास्को की रामलीला


