टैक्सी स्टैंड नीलामी को गैर कानूनी ढंग से बोली लगाने पर आपत्ति जताई पुनः नीलामी कराने की मांग
सभासदों का आरोप- कार्यकारिणी की बैठक नियमित नहीं होती एक ही व्यक्ति के द्वारा सारा वित्त पोषित अधिकार सुरतक्षित
भार वाहन माल वाहक गाड़ियों से जबरदस्ती टैक्सी स्टैंड की वसूली करने का आरोप
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। नगर निकाय की व्यवस्था के अंतर्गत संपादित नगर पंचायत के अधीन संस्था में सभासद एवं अध्यक्ष को कानूनी संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है। जिसके निष्पादन के लिए अध्यक्ष और सभासद एक दूसरे के पूरक है। वार्षिक बजट तथा कार्यों के निष्पादन के लिए कार्यकारिणी की बैठक अनिवार्य है। बैठक में निर्णय के उपरांत उच्च अधिकारियों के स्वीकृति के बाद नियम अंतर्गत कार्य संपादित होते हैं।परंतु कहीं ना कहीं नगर पंचायत में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।
यह भी पढ़ें :भारत नेपाल सीमा पर तस्करी पर करारा प्रहार, 29 क्विंटल से अधिक मक्का जब्त
जिसके फल स्वरुप नगर पंचायत के 13 सभासदों में 7 सभासदों ने धैर्य की मर्यादा को तोड़ते हुए 5 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी कुशीनगर से मिलकर 12 सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्रक सौंप कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग किया है। पत्रक देने के समय उपस्थित सभासदों ने आरोप लगाया है कि तमकुही राज टैक्सी स्टैंड की नीलामी मार्च 2026 तक की गई है। जिसमें पहले दिन किसी व्यक्ति ने बोली नहींलगगायी। दूसरे नीलामी का डेट घोषित किया गया जिसमें सुरेंद्र राय नामक व्यक्ति ने चार लाख के लगभग बोली लगाया। इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों एवं बोर्ड के पास भेजा गया । बोली औसत कम होने की दशा में दिसंबर 2025 के अंत में चुपके-चुपके चुपके तीसरी बार नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई और लगभग 9 लाख में ठेका ठेकेदार को दे दिया गया।
सभासदों का आरोप है की नीलामी प्रक्रिया के दौरान कभी भी बोर्ड के सदस्यों की बैठक नहीं बुलाई गई और नहीं नीलामी की सूचना दी गई और नहीं नीलामी के दिन उन्हें बुलाया गया। सारी प्रक्रिया गोपनीय ढंग से कराई जा रही है।
वार्ड नंबर 10 भगत सिंह में निर्मित कान्हा गौशाला लगभग 1,65 करोड़ रुपया की लागत से निर्माण अधीन है। परंतु मानक के अनुसार गौशाला का निर्माण न होने का आरोप जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में सभासदों ने लगाया है तथा इसकी जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें :सत्ता का दबाव और कमीशन का खेल मंडल अध्यक्ष लगें गंभीर आरोप
सभासदों की चिंता और नाराजगी से स्पष्ट जाहिर है कि नगर पंचायत तमकुहीराज में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 12 सूत्रीय मांगों के संबंध में जिलाधिकारी को पत्र देकर सभासदों ने अभिलंब कार्रवाई की मांग किया है। आरोप लगाने वाले सभासदों में विक्रांत यादव रूबी खातून नजीर अहमद जैबुन निशा उपेंद्र चौहान रमेश प्रसाद गुप्ता इत्यादि लोग शामिल है। भार वाहन गाड़ियों से जबरदस्ती टैक्सी स्टैंड की शुल्क वसूलने का आरोप कोईन्दी वार्ड नंबर 14 के एक व्यक्ति द्वारा लगाया गया है।


