अमित कुमार, भागलपुर/ बिहार।भागलपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रोहित पाण्डेय ने कमल फूल की माला से भव्य स्वागत अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दानवीर कर्ण के ई चंपानगरी, बाबा बूढ़ानाथ, मंदार पर्वत, बाबा बासुकीनाथ के ई पवित्तर धरती के प्रणाम करै छी। आप सब लोगों के आशीष चाही छी:। प्रधानमंत्री ने आगे अपने भाषण में बाबा अजगैबीनाथ का भी उल्लेख किया।
यह भी पढ़ें :कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आज पहुंचे भगवान महादेव के दर्शन के लिए बड़ा महादेव मंदिर
उसके बाद कहा कि साथियों देश में केवल दो ही ऐसी जगहें हैं, जहाँ गंगा उत्तरवाहिनी होती हैं एक बनारस और दूसरा भागलपुर। गंगा मईया के आदेश पर मैं बनारस के लोगों की सेवा कर रहा हूँ, और आज मैं यहाँ एनडीए के अपने साथियों के लिए गंगा मैया का आशीर्वाद लेने आया हूं।
इसलिए भागलपुर आना मेरे लिए बहुत विशेष हो जाता है। इसके अलावा उन्होंने भागलपुर का सिल्क, बुनकर समुदाय, मंजूषा कला के साथ मिथिलांचल के मखाना और मधुबनी पेंटिंग का भी उल्लेख किया। जिसका कि पूरी दुनिया में उनका प्रचार प्रसार और व्यापार को बढ़ाने को इंगित किया। जो कि उनके अनुसार 15 वर्ष पूर्व के सरकार ने कभी कोई प्रयास नहीं किया।
उन्होंने भागलपुर जिला के सभी एनडीए प्रत्याशीयों को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने का निश्चित आश्वासन अपने सामने उपस्थित अपार जन-समर्थक समूह से मांगा, और इसी संदर्भ में उन्होंने कार्यकर्ताओं से विशेष अनुरोध किया कि उनका प्रणाम जन जन तक पहुंचाए और छठ महापर्व में अपने घर आए प्रवासियों को रोक कर मतदान करने हेतु आग्रह करें।
भागलपुर विधानसभा के NDA प्रत्याशी रोहित पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर शुभ आगमन होने पर यहां जनता जनार्दन में अपार हर्ष है और कर्मठ कार्यकर्ताओं में भी विशेष उत्साह का नव संचार हुआ है, जिसका यहां की मतदाता जनता अपना अपार जन-समर्थन दे कर मोदी जी के हाथों मजबूत कर बिहार में पुनः एनडीए सरकार बनाने में भागलपुर की जनता निश्चित योगदान करेगीं।
मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, भागलपुर सांसद अजय मंडल, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर भागलपुर जिला के सभी एनडीए प्रत्याशी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें :आम के पेड़ से लटका मिला 27 वर्षीय युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी उलझी


