कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। फतेह मेमोरियल इंटर कालेज तमकुही राज के खेल मैदान में गुरुवार के दिन आयोजित 32वीं राजा इंद्रजीत प्रताप शाही ऑल इंडिया मैत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच सीवान एवं बेल्थरा बलिया के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खेल का रोचक प्रदर्शन देखकर दर्शकों की सांसें रोक देने वाली इस रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय सीमा तक किसी टीम ने कोई गोल नहीं कर पायी।
यह भी पढ़ें :सबका सम्मान-जीवन आसान’ के अंतर्गत 19 जनवरी से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आम जनता से मिलेंगे पदाधिकारी

जबकि खेल के दौरान सिवान की टीम लगातार बलिया पर दबाव बनाए हुए थे 6 बार गोल करने का मौका मिला परंतु गल नहीं कर पाए वही बलिया की टीम ने दो-दो बार अपना मौका गवा दिया दो पेनल्टी स्टोक मिला परंतु गोल करने से पीछे रह गए। कमेटी के निर्णय के अनुसार रेफरी ने ट्राईवेकर द्वारा खेल का अंतिम परिणाम के लिए निर्णय लिया । पेनल्टी के दौरान बेल्थरा की टीम 5-4 से जीत कर फाईनल में प्रवेश कर लिया।

बतौर मुख्य अतिथि तमकुही इस्टेट के कुंवर रोहित प्रताप शाही एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय “बड़े” ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सीवान की ओर से खेल रहे साउथ अफ्रीका मूल के खिलाड़ी अब्दुल्लाह एवं डॉनली के खेल को दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य निर्णय की भूमिका रहमतुल्ला गोरखपुर तथा सहायक निर्णायक प्रभात मिश्रा खुर्शीद आलम ने खेल को संपन्न कराया।
शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल कश्मीर एवं झारखंड के बीच खेला जाएगा।
ट्रांसपोर्ट क्लब तमकुहीराज द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में गुरुवार को यूनाइटेड क्लब सिवान एवं एमएससी क्लब बेल्थरा रोड बलिया के बीच मुकाबला खेला गया। खेल के शुरुआत से ही दोनों ही टीम तेज रफ्तार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर हमले करने शुरू कर दिये। लेकिन निर्धारित समय तक दोनों टीमों की ओर से गोल नहीं हो सका। जिसके बाद आयोजकों ने मुकाबले का फैसला टाईब्रेकर से कराने का निर्णय लिया। जिसमें बेल्थरा की टीम 5-4 से विजेता रही।
इस दौरान पारसनाथ मद्धेशिया, विनोद बैठा, लियाकत खान, ओपी सिंह, भीम गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, हिम्मत सिंह, रमाकांत पटेल,पप्पू गुप्ता,नियाज खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री ने “गोरखपुर गौरव” की छः विभूतियों को किया सम्मानित


