मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। जनपद गोरखपुर में डायल 112 की त्वरित साहसिक और मानवीय कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आपात स्थिति में यह सेवा आमजन के लिए जीवन रक्षक बनकर सामने आती है। सहजनवां थाना क्षेत्र के मगहर बाईपास पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में समय पर पहुंची पीआरबी टीम की सूझबूझ और तत्परता से दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की जान बचा ली गई।
यह भी पढ़े : खिचड़ी मेल को लेकर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
यह हादसा 12 जनवरी 2026 को मगहर बाईपास पर उस समय हुआ जब एक ट्रक और टेलर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक में सवार लोग वाहन के अंदर बुरी तरह फस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरबी संख्या 6278 बिना किसी देरी के घटना स्थल पर पहुंची और मौके पर पहुंचते ही पीआरबी कर्मियों ने स्थिति का त्वरित आकलन किया और तत्काल रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोट आई थी।
घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार प्रारंभ किया। पीआरबी टीम ने न केवल घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया बल्कि उनके परिजनों और स्थानीय थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। जिससे आगे की विधि प्रक्रिया में कोई विलंब ना हो। पीआरबी टीम के संवेदनशीलता तत्परता और समन्वय की स्थानीय नागरिकों ने खुले दिल से सराहना की और पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े : खिचड़ी मेल को लेकर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
इस सराहनीय कार्य को संज्ञान में लेते हुए यूपी -112 मुख्यालय, लखनऊ द्वारा पीआरबी संख्या 6278 को “पीआरबी ऑफ द डे” घोषित किया गया। उत्कृष्ट सेवा के लिए कमांडर हेड कांस्टेबल श्यामसुंदर चौहान, सब कमांडर कांस्टेबल जगराम पटेल एवं पायलट होमगार्ड गुरुदेव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डायल 112 की यह कार्रवाई न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्य कुशलता और सजकता को दर्शाती है, बल्कि यह भी संदेश देती है कि संकट की हर घड़ी में पुलिस आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।


