उदय सिंह लोधी,दमोह/पटेरा। थाना पटेरा पुलिस ने देर रात अवैध शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 पेटी में भरी करीब 500 पाव (90 लीटर) देशी मसाला शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस की यह कार्रवाई एसपी, एएसपी एवं एसडीओपी के निर्देशन में की गई।
यह भी पढ़ें :सांसद रवि किशन ने किया सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने कुडई–विछुआ रोड स्थित पुलिया के पास दबिश दी। पुलिस पहुंची तो दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी फोरव्हीलर गाड़ी समेत फरार हो गए। मौके से भारी मात्रा में शराब जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जब्ती तो बड़ी, लेकिन भाग निकले आरोपी! कार्रवाई पर उठे सवाल…..
पुलिस की सतर्कता पर यह सवाल उठना लाजमी है कि जब टीम मुखबिर की पुख्ता सूचना के आधार पर रेड करने गई थी, तो आरोपी गाड़ी सहित मौके से कैसे फरार हो गए? बार-बार होने वाली ऐसी कार्रवाइयों में शराब तो पकड़ी जाती है, लेकिन आरोपी हाथ से फिसल जाते हैं—क्या यह महज संयोग है या फिर पुलिस की रणनीति में कहीं न कहीं कमी?
फिर भी कार्रवाई में भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों में थाना प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रआर. प्रमोद चौबे, आरक्षक नीतेश सिलावट, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह को सराहनीय कार्य हेतु प्रशंसा मिली है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है, कि अवैध शराब माफिया कब पकड़े जाएंगे? या फिर हर बार सिर्फ प्रेस नोट में ही कार्रवाई लिखी जाती रहेगी?
यह भी पढ़ें :लखनऊ में पहली बार सफलतापूर्वक आयोजित हुआ एथराइज़ चैंपियनशिप 2025


