मनीष तिवारी,सेवरही /कुशीनगर। विकास खंड सेवरही ब्लॉक प्रमुख अन्नू तिवारी को पी एच डी की उपाधि जब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को प्राप्त हुई तो अलग अलग माध्यम से लोगों ने बधाई व शुभकामनायें दिये।
यह भी पढ़ें :फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
आपको बता दें कि डॉक्टर ऑफ फिलासफी (विद्या वनस्पति ) की उपाधि मिली हैं तथा इस दौरान ब्लॉक प्रमुख डॉ अन्नू तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर धन्यवाद अर्पित करते हुए लिखा कि इस सफलता में मेरे जीवन साथी और इस सफ़र में मेरे पति श्री धनंजय तिवारी, आपके प्यार और समझ ने मुझे सबसे मुश्किल समय में सहारा दिया। हर चीज़ के लिए धन्यवाद।” एवं मैं अपने एडवाइज़र, डॉ. दिनेश यादव सर का दिल से आभारी हूँ, जिन्होंने अपने बेहतरीन मार्गदर्शन, गहरी समझ और मेरी काबिलियत पर अटूट विश्वास दिखाया,उनकी मेंटरशिप मेरे रिसर्च और मेरे करियर के रास्ते को बनाने में बहुत कीमती रही है और सबसे ज़रूरी सुमन तिवारी दीदी, इस सफ़र में आपके अटूट सपोर्ट के बिना मैं यह मुकाम हासिल नहीं कर पाती।
इस दौरान बधाई देने वालों में डॉ अन्नू तिवारी की माता पूर्व मुखिया रमिला देवी व पिता सेवानिवृत अधिकारी कृष्ण मुरारी तिवारी,भाई एस डी ओ विकास तिवारी, विशाल तिवारी,चाचा पैक्स अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी,पूर्व क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अजय तिवारी,संजय तिवारी,संवेदक अजय तिवारी, शशि प्रताप तिवारी, रवि तिवारी, पत्रकार अभय तिवारी, मनीष तिवारी, विकास तिवारी ने हर्ष व्यक्त करतें हुए वर्ष 2026 के अच्छे संदेश मिलने का संकेत बताया हैं।
यह भी पढ़ें :हुंकार – सिसवा तहसील के लिए एकजुट हुए व्यापारी, थमा बाजार का पहिया!


