पूर्वांचल में जल्द होगा संगठन का विस्तार : पत्रकार संजय कुमार सिंह
दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की नियमित मासिक वर्चुअल बैठक उत्साहपूर्वक संपन्न हुई, जिसमें देशभर के वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक का संचालन संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आर.सी. श्रीवास्तव ने किया।
यह भी पढ़ें :पत्नी के साथ सो रहे जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने कहा कि कई बार किसी क्षेत्र में विशेष परिस्थितियों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाती है, जिससे पत्रकारों को समाचार संकलन और प्रकाशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की, ताकि पत्रकार अपनी जिम्मेदारियां सहजता से निभा सकें।
राष्ट्रीय पदाधिकारी राजू चारण ने कहा कि पत्रकारों की अपनी अलग और सशक्त पहचान जरूरी है। समाज में पत्रकार को विश्वसनीय और आदर्श व्यक्तित्व के रूप में स्थापित करने की दिशा में संगठन को निरंतर प्रयास करना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार बी. त्रिपाठी ने पत्रकारिता को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि मीडिया को जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे पत्रकारिता की निष्पक्ष छवि बनी रहती है।
बिहार से वरिष्ठ पत्रकार कुणाल भगत ने बताया कि संगठन पत्रकारों की समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय है और समय-समय पर शासन-प्रशासन को पत्र लिखकर सुझाव व शिकायतें भेजता रहता है।
प्रयागराज के अध्यक्ष गणेश द्विवेदी ने कहा कि आज पत्रकारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती उनकी पहचान और विश्वसनीयता की है। प्रत्येक पत्रकार को अपने आचरण और कार्य से समाज में सकारात्मक छवि स्थापित करनी चाहिए।
गोरखपुर से जुड़े तेज तर्रार पत्रकार संजय कुमार सिंह ने कहा कि वह शीघ्र ही संगठन का पूरे पूर्वांचल में विस्तार करते हुए इसे और अधिक मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन सिर्फ शीर्ष पदाधिकारियों का नहीं बल्कि हर पत्रकार का है, और सभी सदस्यों को मिलकर संगठन को सशक्त बनाना चाहिए।
उत्तर प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य सलमान खान ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर क्षेत्रीय पत्रकारों की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाना चाहिए ताकि उन्हें रिपोर्टिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक के समापन पर डॉ. आर.सी. श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है, वैसे ही पत्रकारों को भी निष्पक्ष रहकर सत्य को उजागर करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी से संगठन की मजबूती के लिए कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें :नौशाद खान को मिला “धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव अवार्ड 2025 सम्मान


