ज्ञानप्रकाश,फाजिलनगर/कुशीनगर। क्षेत्र पंचायत फाजिलनगर के ग्राम सभा मधुरिया में मंगलवार को राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में एक बर्ष से चले आ रहे सार्वजनिक रास्ते के विवाद का पटाक्षेप खड़ंजा करा कर किया। प्रशासन के इस कार्य की ग्रामीण प्रसंशा कर रहे है।
यह भी पढ़ें :डीएम संतोष कुमार शर्मा ने आधी रात को परखी ठंड से बचाव की व्यवस्था, बांटे कंबल
गांव के मुख्य सड़क से गांव के अंदर जाने के लिए सार्वजनिक रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा था।गांव के ही पूर्व प्रधान महातम यादव चल रहे रास्ते को अपना जमीन होने की बात कह,उस पर कोई भी सरकारी कार्य कराने से रोक दिया था। रास्ते को लेकर राकेश पांडेय ने लगातार इसकी शिकायत एसडीएम कसया डॉ. संतराज सिंह बघेल से की।
एसडीएम के निर्देश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार कसया स्थानीय पुलिस के साथ मयफोर्स पहुंच सार्वजनिक रास्ते पर खडंजा करा कर विवाद का निस्तारण किया। इस दौरान काफी गहमा गहमी रही।
यह भी पढ़ें :बॉर्डर पर नार्कोटिक्स का धावा: ब्राउन शुगर की बड़ी खेप पकड़ी गई, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
मौके पर कानूनगो संजय राय,राजस्व निरीक्षक नन्दलाल पाठक,सन्नी गुप्ता,चौकी प्रभारी मधुरिया चंदन प्रजापति,ग्राम प्रधान राजू कुमार यादव,धनन्जय चौहान,सुमित पांडेय,चन्द्रमणि प्रसाद,सुरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।


