कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। विकासखंड सेवरही की ग्राम सभा कोईन्दी बरियारपुर में अशोक मिश्र सेवा निवृति,, सेक्शन इंजीनियर भारतीय रेल के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजित किया गया है। जिसमें मंगलवार श्रीमद् भागवत कथा बाल व्यास विवेक पांडे के द्वारा श्रवण पान कराया गया।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर में छठ महापर्व की भव्य सम्पन्नता, उगते सूर्य को अर्घ्य देने श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
कथा के माध्यम से ब्राह्मण पर अपनी कथा सुनाते हुए कहा कि एक धुंधकारी ब्राह्मण जब अपने कर्तव्य पद से सनातन धर्म को नुकसान करने लगे तो एक वेश्या के हाथों अपना प्राण गवना पड़ा तत्पश्चात उनके कुल मे गैकर्ण नामक ऋषी के द्वारा बिस पोड बास को, श्रीमद् भागवत कथा सुनाया, तब जाकर मुक्ति मिली भागवत कथा सुनने से प्राणी मात्र को सब दुखों से छुटकारा मिल जाता है अपने
कोईन्दी बरियारपुर में आयोजित भागवत पुराण कथा का शुभारंभ मंगलवार के दिन 108 कलश में गंगाजल भर के पूरे गांव का भ्रमण किया गया तत्पश्चात कुलदेवी चंडी माई की पूजा पाठ की गई सायंकाल आयोजन कक्ष में पधारे बाल व्यासद्वारा आयोजन स्थल पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को बड़े ही भावपूर्ण ढंग से श्रोताओं के बीच सुनाया गया कथा को सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हुए।
इस अवसर पर श्रोता वीरेंद्र मिश्रा कैलाश नाथ मिश्रा गीता देवी रामनारायण मिश्र प्रहलाद बच्ची देवी मिश्रा सुनील मिश्रा चंद्रप्रभा राघवेंद्र मिश्रा देवेंद्र मिश्रा दीनानाथ कालिंदी देवी सहित भारी संख्या में श्रोतागण महिलाएं पुरुष ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान किया कथा के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया लगभग कथा 10 बजे रात्रि तक चली। श्रोतागण कथा सुनकर कथावाचक को नमन कर स्वागत बंधन किया।
यह भी पढ़ें :सांसद निधि से बना नौकायन चौकी का नया भवन,सांसद रवि किशन ने किया लोकार्पण


