मनीष कुमार अग्निहोत्री, अमेठी। जनपद अमेठी के तहसील तिलोई मजर _ सतगवां ,ग्राम सभा अचाकपुर का मामला संज्ञान में है। जिसमें प्रार्थनी अंजलि पत्नी संजय को न्याय नहीं मिल रहा है, प्रार्थनी तथा उसके पति को करीबन ढाई माह से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। जिसमें घटना वाले दिन ही प्रार्थनी द्वारा थाना शिवरतनगंज में प्रार्थना पत्र दिया जाता है , जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें :महराजगंज: हिरासत में चीनी महिला, मोबाइल खोलने से इनकार, वाराणसी से बुलाया अनुवादक
यहां तक की पुलिस द्वारा उनके पति को मेडिकल कराना भी मुनावशिव नहीं समझा। उसके बाद दो बार प्रार्थनी मुख्यमंत्री कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र देती है। जिसका शिवरतनगंज पुलिस पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ा।
विपक्षियों द्वारा लगातार प्रार्थनी को धमकी पर धमकी मिल रही है।
प्रार्थनी द्वारा तीन बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत किया गया। फिर भी पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से निस्तारण ,फर्जी गवाहों तथा एक ही प्रकार का रिपोर्ट निस्तारित कर लगा देना और प्रार्थनी के पास तक जाना पुलिस मुनासिब नहीं समझती है और, आज तक प्रार्थनी को न्याय नहीं मिला। जिस कारण थाना शिवरतनगंज पुलिस पर सवालिया निशान है।
यह भी पढ़ें :व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय वर्मा महामंत्री पवन कुमार यादव निर्वाचित
जिससे यह साबित होता है की पुलिस मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र तथा प्रार्थनी को न्याय न मिलना एक सवालिया निशान खड़ा करता है, न्याय व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है प्रार्थनी दर-दर भटक रही है फिर भी प्रार्थनी को न्याय नहीं मिल रहा है और विपक्षियों द्वारा लगातार प्रार्थनी को धमकी पर धमकी मिल रही है।


