दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ क्षेत्र में पदयात्रा कर दुकानों पर पहुंचकर लोगों को हाल ही में घटाए गए जीएसटी दरों के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर “नेक्स्ट जेन जीएसटी बचत उत्सव” मनाया गया।
यह भी पढ़ें :लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने नवरात्रि के पर्व पर बनाई मां दुर्गा की दिव्य कलाकृति

मुख्यमंत्री ने बताया कि दूध, पनीर, पेंसिल और जीवन रक्षक दवाइयों पर अब जीएसटी शून्य प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं मक्खन, घी, चीनी, पैकेज्ड नमकीन, शैंपू, टूथपेस्ट और चॉकलेट पर जीएसटी 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “यह निर्णय आम जनता को राहत देने वाला है। इसका लाभ हर उपभोक्ता तक पहुंचे, इसके लिए हम जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं।”
यह भी पढ़ें :मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ, बाइक रैली से दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश


