मलैया मिल स्थित विधायक निवास के सामने घंटा बनाकर किया सांकेतिक प्रदर्शन
उदय सिंह लोधी,दमोह। इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत और कई लोगों के बीमार होने की घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर रविवार दोपहर दमोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इस संवेदनशील मुद्दे पर पूछे गए सवालों के जवाब में “घंटा” जैसे शब्द के प्रयोग के विरोध में किया गया।
यह भी पढ़ें :जमुई के पास ट्रैक्टर-ई रिक्शा में भीषण भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर
रविवार दोपहर करीब 2 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता दमोह विधायक एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के मलैया मिल स्थित निवास पहुंचे और घंटा बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस दौरान “बिजली-पानी नहीं दे सकी सरकार निकम्मी है” और “कैलाश विजयवर्गीय मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नितिन मिश्रा ने कहा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गंदे पानी से लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में सरकार की विफलता बताते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मानक पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :ब्लॉक प्रमुख अन्नू तिवारी को पी एच डी की उपाधि मिली


