कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। नगर पंचायत तमकुही के सरदार पटेल नगर, यशोधरानगर सहित निकाय में हर हल्के बारिश में हो रहे जलजमाव की स्थिति के समाधान को लेकर तमकुही तहसील में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया। विधानसभा प्रभारी डॉ प्रभु गुप्ता एवं यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने NHAI के जोनल अधिकारी को संबोधित ज्ञापन SDM की अनुपस्थिति में तहसीलदार को सौंपा।
यह भी पढ़ें :जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की मासिक वर्चुअल बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और संगठन की मजबूती पर मंथन
कांग्रेस नेता अमित सिंह ने बताया कि, ‘निर्माणाधीन NH-727B, NH-28 के बीच उत्पन्न हुए कंट्राडिक्शन पर नगर पंचायत के चेयरमैन और प्रशासनिक लोग मौन रहे। नतीजा यह हुआ कि NHAI ने निर्माणाधीन 727B के अनुसार अपना ड्रेन बना डाला। चूंकि ड्रेन NHAI के सड़क ने अनुसार डिजाइन था। इसलिए सरदार पटेल नगर, यशोधरानगर सहित नगर के अन्य इलाकों से निकलने वाली जल की निकासी बनाएं गए ड्रेन से असंभव है।
पिछले बारिश में जगजाहिर हो गया। हमारी मांग है कि तमकुही राज के लोगों के हित में एक संयुक्त टीम का गठन हो जो जलनिकासी के उचित प्रबंधन का रोडमैप तैयार करे और उसका निर्माण सुनिश्चित करे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।’
इस दौरान जिला सचिव अशोक पटेल, जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस सर्वेंद्र खरवार टोनी, ब्लॉक अध्यक्ष इद्रीश अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष वकील गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल यादव, नगर अध्यक्ष उपेंद्र चौहान, डॉ जेबी सिंह, मुन्ना सिंह, राकेश वर्मा, रितेश पटेल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :पत्नी के साथ सो रहे जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या


