January 15, 2026

तहसील परिसर तमकुही राज में संचालित होगा चकबंदी न्यायालय

IMG-20250908-WA0098

अहमद हुसैन, तमकुही राज /कुशीनगर। तहसील तमकुही राज पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनहित में तहसील परिसर में ही चकबंदी न्यायालय संचालित करने के लिए तहसील दिवस में उपस्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया था। जिसके क्रम में तहसीलदार तमकुही राज सुनील कुमार सिंह ने तहसील परिसर का मुआयना किया।

यह भी पढ़ें :पिछली सरकारों में इतना पैसा लिया जाता था कि वे किसी अभ्यर्थी से आंख नहीं मिला पाते थे – सीएम  

चकबंदी न्यायालय के लिए एन आई सी का भवन उपयुक्त पाया गया है।चकबंदी विभाग और जिलाधिकारी की स्वीकृति मिलते ही जल्द ही तहसील परिसर तमकुही राज में चकबंदी न्यायालय संचालित होने लगेगा। जिससे वादकारियो को त्वरित और सुलभ न्याय मिल सकेगा।

आपको बताते चलें कि यहां चकबंदी न्यायालय न होने के कारण तमकुही राज तहसील क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।जो यहां से 40 किलोमीटर दूर स्थित है। वादकारीयों के परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी का यह निर्देश अति सराहनीय है तथा इस निर्देश को साकार रूप देने के लिए तहसीलदार तमकुही राज का कार्य अति प्रसंशनीय है। जिन्होंने जिलाधिकारी के निर्देश का त्वरित पालन करते हुए जगह चिन्हित करके जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित किया है।

इस संबंध में तहसील क्षेत्र के कई वाद करियों से बात की गई तो उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार के द्वारा किए गए अनुपालन पर काफी प्रसन्नता व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें :शिक्षक दिवस पर 32 शिक्षक शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित