राष्ट्रीय कमेटी के बैठक में दिनेश चंद्र मिश्रा के नाम पर लगी मोहर
अखिलेश राय, सीईओ &फाउंडर :tv9भारत समाचार लाइव: गोरखपुर। इंडियन प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए दिनेश चन्द्र मिश्र के नाम पर लगी मोहर व इंडियन प्रेस एसोसिएशन के संस्थापक राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश मे व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श कुमार श्रीवास्तव के देखरेख में राष्ट्रीय सचिव दिनेश चन्द्र मिश्रा जी को बनाया गया।
यह भी पढ़ें :शिक्षक ब्लैकमेलिंग और सुसाइड मामले में न्यायालय ने तीन को आरोपी बनाये जाने नोटिस जारी किए जाने का किया आदेश
आपको बताते चले कि राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में दिनेश चन्द्र मिश्र के नाम पर मोहर लगी बैठक में शामिल संस्थापक राजेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श कुमार श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शक्ति शंकर सिंह बारी ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय कुमार गुप्ता ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आदित्य आंचल श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ,राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव पुनीत भारद्वाज , राष्ट्रीय प्रचार मंत्री /मीडिया प्रभारी रेखा पांडे मौजूद रहे।
वही आपको बताते चले कि दिनेश चन्द्र मिश्र जी पत्रकारिता की जगत में अपना अलग ही पहचान बनाया है। दिनेश चन्द्र मिश्रा काफी सीनियर पत्रकार होने के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्तित्व के इंसान भी है।
वही सभी पदाधिकारी ने उनको हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री मिश्रा जी के आने से हमारे संगठन को और मजबूती मिलेगी। संस्थापक राजेश कुमार श्रीवास्तव जी ने उनको बधाई दी और साथ ही साथ कहा या आशा है कि वह हमारे संगठन को और मजबूत करते हुए हमारे संगठन को आगे बढ़ने का काम करेंगे।


