असहाय निर्बल व्यक्तियों को ठंड के मौसम में कंबल देकर सेवा करना पुनीत कार्य है – अध्यक्ष जेपी गुप्ता
कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के पावन अवसर पर सुशासन दिवस के अंतर्गत नगर पंचायत तमकुहीराज कार्यालय सभागार में ठंड से बचाव हेतु तमकुहीराज विधायक डॉ. असीम कुमार राय ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया।
यह भी पढ़ें :ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त

विधायक ने बताया श्रद्धेय अटल जी का जीवन सुशासन,संवेदनशीलता और राष्ट्रसेवा का प्रेरणास्रोत रहा है। उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।जनसेवा के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनकर आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है। सेवा, समर्पण और सुशासन के संकल्प के साथ हम निरंतर जनता के हित में कार्य करते रहेंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब और सहायक पीड़ित व्यक्ति की सेवा करना भगवान की सेवा है ठंड के मौसम में नगर पंचायत क्षेत्र के गरीबों में कंबल वितरण कर उनकी सेवा करने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ है। कंबल वितरण से गरीबोंकको ठंड से निजात दिलाने का प्रयास किया गया है। जिससे गरीब लोग ठंडक से अपना बचाव कर सकें। 110 गरीबों में कंबल वितरण किया गया कंबल पाने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र से भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं इकट्ठा थी जिसमें अधिकांश लोग वंचित होकर चले गए।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा केशव पाण्डेय,भाजपा नेता संजय गुप्ता ,भाजपा नेता संदीप श्रीवास्तव ,मंडल अध्यक्ष मुन्नू मिश्रा, मंडल महामंत्री तमकुहीराज सत्यम पाण्डेय,अधिशासी अधिकारी तमकुहीराज उत्तम वर्मा के साथ साथ तमकुहीराज के सम्मानित सभासद गण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें :ठूठीबारी- भगवा ध्वज के साथ गूंजा कस्बा, हिंदू सम्मेलन के उपलक्ष्य में निकली भव्य बाइक रैली


