गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियों को ले10 से 12 जनवरी तक चम्पा देवी पार्क में होगा भव्य आयोजन, उद्घाटन पर्यटन मंत्री और समापन मुख्यमंत्री करेंगे
दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। गोरखपुर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में महोत्सव की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ट्रैफिक नियंत्रण और साफ-सफाई जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव 2026 आगामी 10, 11 और 12 जनवरी को चम्पा देवी पार्क में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय आयोजन न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल की सांस्कृतिक, पर्यटन और कलात्मक पहचान को सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा।
स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय कलाकार होंगे शामिल
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार का महोत्सव और भी भव्य और विविधतापूर्ण होगा। इसमें स्थानीय लोक कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार मंच साझा करेंगे। लोकसंस्कृति, संगीत, नृत्य, नाटक और फूड फेस्टिवल के माध्यम से गोरखपुर की परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान मंच की सजावट, साउंड सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पार्किंग और मेडिकल सुविधा जैसी व्यवस्थाओं को पूरी मुस्तैदी से सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी दर्शक या कलाकार को असुविधा न हो।
उद्घाटन पर्यटन मंत्री करेंगे, समापन में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
डीएम ने बताया कि गोरखपुर महोत्सव 2026 का उद्घाटन पर्यटन मंत्री करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे और सांध्यकालीन रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से महोत्सव का समापन होगा।
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को नया आयाम देगा तथा स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच मिलेगा।
सुरक्षा, ट्रैफिक और सफाई पर दिया गया जोर
बैठक में एसएसपी राजकरन नय्यर ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि महोत्सव के दौरान पूरे क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पार्किंग स्थल, वीआईपी एरिया और मंच क्षेत्र की सुरक्षा के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने बताया कि महोत्सव स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन और वैकल्पिक रास्तों की योजना तैयार की जा रही है ताकि नागरिकों को कोई दिक्कत न हो।
सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव स्थल पर स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि चम्पा देवी पार्क को कार्यक्रम से पहले और बाद में भी पूरी तरह साफ-सुथरा रखा जाए, ताकि आने वाले पर्यटकों पर अच्छा प्रभाव पड़े।
महोत्सव बनेगा गोरखपुर की पहचान
बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आर.पी. यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को उनके-उनके कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई और तय किया गया कि समय से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
डीएम दीपक मीणा ने अंत में कहा कि गोरखपुर महोत्सव न केवल सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह गोरखपुर की ब्रांड पहचान और पर्यटन विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर कार्य करें ताकि यह महोत्सव पूरे प्रदेश में अपनी छाप छोड़ सके।
गोरखपुर महोत्सव 2026 कला, संस्कृति और पर्यटन का ऐसा संगम बनने जा रहा है जो पूर्वांचल की नई दिशा तय करेगा।


