दिनेश चंद्र मिश्र, गोरखपुर। जिला पोषण समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने पोषण माह के अंतर्गत संचालित हो रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें :राज्य का हर व्यक्ति यूपी को विकसित बनाने में निभा सकता है योजक की भूमिका -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुपोषण की दर को कम करना प्राथमिकता है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के वजन व स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, पौष्टिक आहार वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और जागरूकता कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), जिला विकास अधिकारी (डीडीओ), जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि तथा आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रहीं। डीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें और प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर आयोजित कर कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराया जाए।
यह भी पढ़ें :एनडीए के तमाम बड़े नेताओं का भागलपुर लाजपत पार्क में कार्यकर्ता सम्मेलन
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पोषण अभियान के दौरान किए गए सभी कार्यों की फीडिंग समय से पोर्टल पर अपडेट की जाए ताकि वास्तविक प्रगति का आकलन किया जा सके।


