जल निकासी की समस्या विद्यमान पटेलनगर वासियों के घरों में घुसा पानी ,नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से पानी निकालने का किया गया प्रयत्न
समउर सड़क के किनारे होकर निकलता था बरसात का पानी परंतु एन एच 727 बी निर्माण होने के कारण बरसात के पानी का बहाव रुका
कब तक गरजेगा नगर पंचायत का बुलडोजर स्थाई नाली बनाने की आवश्यकता
बिना जनप्रतिनिधियों द्वारा नाली के लिए धन आवंटित किए बिना नहीं हो पाएगा इस समस्या का समाधान
कृष्णा यादव,तमकुहीराज /कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुही राज नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो गया परंतु यहां की जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाया। कारणककि एन एच28 की निर्माण होने के बाद तमकुही राज में ओभर फ्लाई का निर्माण हुआ परंतु बरसात का पानी निकालने के लिए कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई गई।
यह भी पढ़ें :करुणाकर त्रिपाठी अध्यक्ष,हरे राम गुप्त पुनः प्रदेश महासचिव पद पर चुने गए
जिसका कारण है कि प्रतिवर्ष बरसात के समय पटेल नगर सहित आसपास के इलाकों में पानी भरता जाता है तथा घरों में पानी घुसने के कारण आमजन को काफी परेशानी होती है।गत दिनों आई आंधी और बारिश में लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। एटीएम बैंक तथा दुकानों में पानी घुसने के साथ-साथ एसडीएम आवास में भी पानी घुस गया पूरा हाइड्रिल तमकुही राज पानी में डूब गया।
जिसको देखते हुए तमकुही राज एसडीएम ने अपने आवास से निकलकर सड़क पर पानी का नजारा देखा तथा अधिशासी अधिकारी तमकुही राज को बुलवाकर जल्द पानी निकालने का निर्देश दिया तथा कई जगह नहरे भी कटवानी पड़ी। बार-बार बरसात में जल जमाव सड़क अवरुद्ध होने की समस्या का कारण है कि यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा कभी जल निकासी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। आसपास के जो भी नाले हैं उसकी सफाई नहीं कराई गई।
अगर जनप्रतिनिधि ठान ले तो तमकुही राज की बरसात का पानी झरही नदी में गिराकर इसका स्थाई समाधान निकाला जा सकता है। परंतु जनप्रतिनिधि अपने दायित्व से अभिज्ञ है,तमकुही की जनता बरसात में कराहती रहे। परंतु हमारे जनप्रतिनिधि केवल वोट लेने के समय ही दिखाई देते हैं। बाद में इनका जनता से कोई लेना देना नहीं है। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता स्वयं जेसीबी लेकर के जगह-जगह नाली खुदवाते रहे परंतु सबसे बड़ी समस्या है कि समउर सड़क के बगल से जो पानी निकल रहा है उस पर सड़क का निर्माण तमकुही राज -वाराणसी तक जारी है जिस पर गिट्टी बिछाई जा रही हैं सड़क निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों के द्वारा जो बगल में नाली बनाई गई है। वह ऊंची नाली है।उसे बरसात का पानी निकलना संभव नहीं है।
ऐसी स्थिति में आने वाले समय में बरसात का पानी नही निकल पाएगा तमकुही की जनता पानी निकासी की त्रासदी झेलती आई है और झेलती रहेगी चाहे लाख जतन नगर पंचायत कर ले जब तक तमकुही राज से झरही नदी तक स्थाई नाली का निर्माण नहीं होगा तब तक यह जल जमाव की समस्या विद्यमान रहेगी।
यह भी पढ़ें :मिशन शक्ति टीम द्वारा गुमशुदा महिला की तलाश कर परिजनों को किया गया सुपुर्द


