सड़क के बीच में गड्ढा खोदकर के छोड़े जाने गिट्टी बिछा कर के छोड़े जाने तथा सड़क निर्माण कार्य बीच में बंद कर देने से बढी है दुश्वारियां
नित्य दिन इस रास्ते गुजरते हैं प्रशासनिक अधिकारी परंतु सबकी आंखें बंद जन समस्या पर किसी भी व्यक्ति का नहीं जा रहा है ध्यान, आमजन परेशान
जमींदारी विनाश अधिनियम लागू परंतु आज भी जमीदारों का वर्चस्व कायम
बेरोजगार युवकों की दुकान सड़क से हटाई गई परंतु अभी तक सड़क का निर्माण कर नहीं किया गया शुरू
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में नगर पंचायत तमकुहीराज स्थित ओभर फ्लाई पास एन एच ए आई 727बी सड़क निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों की मनमानी के कारण सड़क का कार्य अधूरा छोड़कर शुन्य पॉइंट पर सड़क के बीच में गड्ढा खोदकर तथा उसकी मिट्टी सड़क के बीच में इकट्ठा करके निर्माण कार्य को बंद कर देने के कारण जहां आवागमन बाधित है।
यह भी पढ़ें :ऑल इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का तमकुही राज में 17 दिसंबर 2025 से आगाज
वहीं आधी अधूरी सड़क बनाकर ओवरफ्लाई सड़क को जोड़ने वाली बिंदु पर गिट्टी बिछा करके सड़क निर्माण कार्य छोड़ देने की वजह से नित्य दिन गाड़ियों के आवागमन के कारण धूल प्रदूषण युक्त हवाएं चलने से अगल-बगल के घरों एवं दुकानों में धूल जमा हो रहा है। जिससे संक्रमण फैल रही है।
जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी से जनता क्षुब्ध
बढ़ते प्रदूषण से जुखाम खांसी दमा की शिकायत आमजन का हो रहा है। इससे किसी अधिकारी को कोई लेना देना नहीं है। इसी रास्ते जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय अधिकारियों का नित्य दिन आना-जाना लगा हुआ है परंतु सबकी आंखें बंद हैं। जन समस्या की अपेक्षा करते हुए सड़क निर्माण के अधिकारियों ने कार्य को बंद करके गैर जिम्मेदाराना मिसाल पेश किया है, जिससे आमजन त्रस्त है।
NHAI के अधिकारियों की कार्यशैली से बेरोजगार हुए दुकानदार
आनन -फानन में बेरोजगार दुकानदारों की दुकान हटा दी गई। परंतु निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। आज उन परिवारों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। तमकुही राज में आज भी जमींदारी प्रथा देखने को मिल रही है। गरीबों की दुकानों को तोड़ दिया गया। उनके मकानों को ढहवा दिया गया।
सामंती विचार के लोगों के आगे NHAI नतमस्तक
परंतु सामंती विचार के लोगों के पास जाने से प्रशासन भी संकोच कर रहा है। सड़क निर्माण की अधिकारी कह रहे हैं कि यह बड़े लोग हैं। इनके मर्जी से उनकी जो दुकाने सड़क में पड़ी है वह हटाई जाएगी। जबकि अभिकरण के दौरान दुकानों का मुआवजा करोड़ों में भुगतान कर दिया गया है। परंतु समय सीमा बितने के बाद उनकी दुकान नहीं हटाई गई और ना ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।
जबकि अन्य लोगों को मुआवजा मिलने के 15 दिन बाद मकान खाली करने का दबाव बनाकर बुलडोजर चलाकर उनकी मकाने तोड़ दी गई है। सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने के पीछे अधिकारियों का मंशा उजागर नहीं हो रही है ।माननीय के इस क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य भी रुक गया है नाली निर्माण कार्य के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे जनता को दिक्कतें हो रही है।
NHAI के धीमी कार्य प्रणाली से पहले प्रदूषण से आम जनता त्रस्त
तमकुही राज ओभर फ्लाई के पास उड़ती धूल पर कभी पानी तक नहीं गिराया जा रहा है। आम जनता ने उत्तर प्रदेश सरकार से अभिलंब सड़क निर्माण पूर्ण करने नाली निर्माण के कार्यों को गति देने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से मांग की है कि शासन प्रशासन की अधिकारी इस समस्या पर ध्यान देकर इस कार्य को अभिलंब पूरा करने में सहयोग प्रदान करें। जिससे आम जनता को इस दुश्वारियां से निजात मिल सके।
यह भी पढ़ें :मंदिर के मुख्य द्वार पर लगा देवी देवताओं की चित्र को खंडित किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश


