वीरेंद्र सिंह,तिलोई-अमेठी। ब्लाक तिलोई में गत दिवस सम्पन्न हुए बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय छवहिया ,तिलोई-अमेठी के बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर मुख्य-अतिथि मुन्ना सिंह ने सभी बच्चों को ट्रेक शूट देने की घोषणा किया था। बुधवार को छवहिया(रमई) विद्यालय पहुंचकर सभी बच्चों को ट्रेक शूट वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन रमा कान्त मौर्य-महामंत्री ने किया।
यह भी पढ़ें :महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय पर लागू करें – डीएम दीपक मीणा सख्त
प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय जायसवाल एवं शिक्षिका स्वांती सिंह व साधना मिश्रा ने आये हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य करके अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी ने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए शिक्षिका स्वांती सिंह की सराहना व प्रशंसा किया ,ट्रेकशुट देने के मुन्ना सिंह का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मठ शिक्षिका स्वांती सिंह से प्रेरणा लेने की बात कही।
मुन्ना सिंह-प्रमुख ने कहा मै भी प्राइमरी स्कूल का पढ़ा हूं,जब भी विद्यालय जाता हूं,बच्चों से मिलकर भाव-विभोर हो जाता हूं। छवहिया के बच्चे बहुत ही अच्छे हैं,इसके पीछे शिक्षकों शिक्षिकाओं की मेहनत है,स्वांती सिंह ने अपनी क्रियाशीलता व कौशल से बच्चों को उत्कृष्ट व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे रहीं हैं। जिससे बच्चे उत्तरोत्तर विकास कर रहे हैं। उन्होंने प्रधान-प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह से विद्यालय में सभी सुविधाओं से सन्तृप्त करने का निर्देश दिया और बच्चों को बैठने के लिए डेस्क व बेंच देने का आश्वासन दिया।
बी ई ओ राम किशन कश्यप ने शिक्षक व शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए अन्य शिक्षकों को छवहिया विद्यालय से प्रेरणा लेने की बात कही,और प्रमुख जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह-प्रधान प्रतिनिधि,संतोष तिवारी-अध्यक्ष,कामता प्रसाद दीक्षित-अध्यक्ष,संतोष शुक्ला-नोडल शिक्षक ,अंकित मिश्रा ,विनोद कुमार-अध्यक्ष,विद्यालय प्रबन्ध समितिकृपा शंकर,सहित दो दर्जन अभिभावक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :दीपावली का यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल होना गर्व की बात:सीएम योगी


