अश्वत्थावन रेस में लगभग 200 घोड़ा तथा 25सो हाथियों ने दौड़ में भाग लिया
समाजसेवी अवध ठकुराइ गजराज की पूजा कर पूर्व सांसद बालेश्वर यादव की द्वारा रेस का उद्घाटन किया गया
कृष्णा यादव, तमकुही राज/ कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुही राज तहसील क्षेत्र स्थित बिहार बॉर्डर टड़वाँ गांव में अवध ठकुराइ के द्वारा आयोजित अश्वधावन रेस का आयोजन शनिवार के दिन आयोजित किया गया। जिसमें यूपी बिहार के लगभग 200 घोड़े तथा 25सों हाथियों ने रेस में भाग लिया।
यह भी पढ़ें :दिल्ली में शिक्षकों की होने वाली धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक होगी
कार्यक्रम की शुरुआत आयोजक अवधठाकुरई व मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने गजराज की पूजा करके कार्यक्रम की शुरुआत की, इस अवसर पर घोड़ा और हाथी रेस को देखने के लिए दूर दराज एवं गांव के आसपास से जन सैलाब उमड़ पड़ा एक से एक बेहतरीन घोड़े अपना करतब दिखाते हुए रेस में भाग लिया। पूर्वांचल की धरती पर आश्चधावन रेस पहली बार आयोजित किया गया था जिसकी तैयारी बहुत पहले से चल रही थी।
बहुत दर्शको को कहरते सुना गया कि अवध ठाकुराइ के पुत्र की शादी हो रही है। इसके उपलक्ष्य में यह आयोजन आयोजित किया गया है। वैसे तो समाज सेवा के रूप में अवध ठाकुरई द्वारा निर्धन कन्याओं की शादी विवाह के साथ ही गरीबों की मदद करने का कार्यक्रम जारी रहा है। पूर्वांचल की धरती पर घोड़ा और हाथी रेस को देखकर युवा वर्ग में प्रतिस्पर्धा का सूत्रधार हुआ है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद बालेश्वर यादव के साथ पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह पूर्व विधायक कासिम अली पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अंसारी सहित समाजवादी नेता तथाहजारों से ऊपर की तादात में दर्शन बंधु उपस्थित रहे
यह भी पढ़ें :पटेरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई :10 पेटी अवैध शराब जब्त, लेकिन आरोपी फरार, कार्रवाई पर उठे सवाल


