दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह गुरु गोरखनाथ जी के दर्शन पूजन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर जाकर आशीर्वाद लेने के बाद मंदिर का भ्रमण के बाद गोरखपुर मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में कुसी पर बैठे करीब 200 लोगों के पास जाकर एक एक फरियादियों की समस्यायों को सुना और अधिकारियों को उनका समाधान सहित निस्तारण करने के निर्देशित किया।
किसी भी गरीब की झोपड़ी कब्जा नहीं होना चाहिए। भू माफियाओं पर प्रभावी तरीके से निरंतर कार्यवाही चलता रहे और थानों और तहसीलों में समस्याओं का प्रभावी तरीके से राजस्व और पुलिस आपसी समन्वय बनाते हुए निस्तारण करे। थानों तहसीलों पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो । इलाज के अभाव किसी की मौत नहीं होनी चाहिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। इलाज से संबंधित फाइलों को चौबीस घंटे के अंदर शासन को भेजा जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्हें भरोसा दिलाया की सरकार आपके साथ है, सबकी समस्यायों का निराकरण होगा। इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए की प्राथमिकता के आधार पर सभी की दिक्कतें दूर की जाएं। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़मीन से जुड़े मामलों में माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। आपसी विवादों में दोनों पक्षो के साथ बातकर आपसी हल निकालने के निर्देश दिए। अफसरों को सीएम ने निर्देश दिए कि पीड़ितों की समस्यायों के निस्तारण में किसी प्रकार की कोताही न की जाए. इसमें लापरवाही पाए जाने पर जो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए।
जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें।
यह भी पढ़ें :अयोध्या में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती


