-नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड,तीन हिरासत मे
पुलिस ने एक डीसीएम व पीकप को भी बरामदA DCM and pickup recovered किया
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। सेवरही पुलिस ने नकली खाद तैयार कर किसानों को ठगने वाले एक संगठित गिरोह का सनसनीखेज भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई कस्बा सेवरही के अंबेडकर नगर मोहल्ले में की गई, जहां पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली खाद बनाने वाली सामग्री, उपकरण और एक डीसीएम गाड़ी नमक से लदी हुई बरामद की। तीन लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें :जल संरक्षण : महापौर और नगर आयुक्त सम्मानित
थानाध्यक्ष सेवरही धीरेन्द्र कुमार राय ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में नकली खाद की आपूर्ति की शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीणों और किसानों की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और मुखबिर की निशानदेही पर छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद की गई सामग्री में नमक, गेरू और पोटाश जैसा दिखने वाला रासायनिक मिश्रण शामिल है, जिसका उपयोग गिरोह असली पोटाश बताकर किसानों को महँगे दामों में बेचने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल दे दी गई है। विभागीय टीम मौके पर पहुँच रही है और सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सूत्रों से पता चला है कि गिरोह लंबे समय से फर्जी खाद तैयार कर आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेच रहा था। किसानों को यह खाद कम दाम पर पोटाश बताकर थमाई जाती थी, जिससे फसलों की पैदावार पर गंभीर असर पड़ रहा था। इससे न सिर्फ किसान आर्थिक नुकसान झेल रहे थे बल्कि भूमि की उर्वरता पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है।
किसानों ने इस कार्रवाई को राहत की बड़ी ख़बर बताते हुए कहा कि यदि पुलिस समय रहते ऐसे माफियाओं पर लगाम न लगाए, तो मेहनतकश किसानों की फसलें बर्बाद हो सकती हैं। सेवरही पुलिस की सक्रियता से नकली खाद गिरोह का खुलासा होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


