दिनेश चंद्र मिश्र, गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज 0.5 के क्रम में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में म0उ0नि0 शिखा सोनी मय मिशन शक्ति टीम द्वारा गमुशुदा महिला को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें :तेज आंधी पानी से किसानों की गाढी कमाई गन्ना की खेती बर्बाद चीनी मील करायें अपने खर्चे से गन्ना की बधाई
दिनांक 18.07.2025 को आवेदक द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी पत्नी जो नाराज होकर कही चली गयी है । इस सूचना पर थाना स्थानीय की मिशन शक्ति टीम द्वारा अथक प्रयास से गुमशुदा की तलाश कर उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।
मिशन शक्ति टीम-
1. म0उ0नि0 शिखा सोनी प्रभारी मिशन शक्ति टीम थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 नंद किशोर सिंह मिशन शक्ति टीम थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
3. म0का0 जया सिंह मिशन शक्ति टीम थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
4. म0का0 दिक्षा शर्मा मिशन शक्ति टीम थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
5. म0का0 रीता यादव मिशन शक्ति टीम थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
यह भी पढ़ें :नारी सशक्तिकरण एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को किया गया प्रशिक्षित


