अमित कुमार, भागलपुर/बिहार। भागलपुर के तिलकामांझी निवासी भाजपा नेता विवेकानंद यादव पर आज सुबह कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले और गोलीबारी की घटना की पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भागलपुर सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें :सड़क हादसे में बाल-बाल बची कैबिनेट मिनिस्टर बेबी रानी मौर्या
श्री चौबे ने घटना की जानकारी मिलते ही विवेकानंद यादव से स्वयं फोन पर बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
उन्होंने इस घटना के संबंध में बिहार के उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर तिलकामांझी की स्थिति से अवगत कराया और अभिलंब कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एस एस पी) से भी फोन पर विस्तृत बातचीत कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया।
एसपी ने श्री चौबे को अवगत कराया कि छापेमारी के दौरान दो अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, तथा शेष अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, विवेकानंद यादव के परिवार की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया है।
श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि
“भागलपुर में चुनाव के समय इस तरह की घटनाएं लोकतांत्रिक वातावरण को दूषित करने की साजिश प्रतीत होती हैं। लेकिन भागलपुर की जागरूक जनता अपने मताधिकार के माध्यम से ऐसे तत्वों को करारा जवाब देगी।”
यह भी पढ़ें :छठ पूजा पर स्थानीय अवकाश में बदलाव, अब 28 अक्टूबर को रहेगा अवकाश


