अभिषेक कुमार सिंह, गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में दिलदहलाने वाली घटना सामने आई.कॉलेज कैंपस के अंदर 11 वीं के छात्र सुधीर की गोली मार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी.गोली की आवाज सुनते ही कॉलेज कैंपस में भगदड़ मच गया.हत्या के बाद तीनों हमलावर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
यह भी पढ़ें :नेपाल: कसीनो में ‘हाई-टेक’ सेंधमारी, ताश में चिप लगाकर लूट रहे थे करोड़ों
मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन.परिजनों ने लाश को लेकर पिपराइच चौराहे पर पहुंचे।लाश को ऑटो में रखकर लगभग दो घंटे तक रोड जाम रखा.पथराव का प्रयास किया।फिर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसएसपी राजकरन नय्यर ने कहा कि, आपसी रंजिश में यह घटना हुई है. परिजनो के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर के पिपराईच थानाक्षेत्र के गढ़वा गांव निवाशी सुधीर भारती कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में 11 वीं का छात्र है. शुक्रवार वे कॉलेज के कैंपस में दोस्तो के साथ खेल रहा था.लगभग 2 बजे तीन हमलावर सुधीर के सामने आए और गोली मारा. गोली मृतक सुधीर के गले में लगकर आर पार हो गई. गोली लगने से मृतक जमीन पर गिर गया उसकी मौत हो गई. गली की आवाज सुनते ही कॉलेज कैंपस में अफरा तफरी मच गया.लोग इधर-उधर भागने लगे. लेकिन कुछ छात्र हिम्मत करके सुधीर के पास पहुंचे जो खून से लटपट जमीन पर गिरा मिला. कॉलेज प्रशासन भी मौके पर पहुंचा उन्होंने पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम और परिजन. पुलिस ने लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लाश को लेकर वह पहले आरोपियों के घर पहुंचे वहां अंदर तोड़फोड़ करने की कोशिश की लेकिन पुलिस वहां पहुंची उन्हें समझाने का प्रयास किया तो लोग आक्रोशित होकर.पिपराइच चौराहे पर पहुंचे. पथराव करने का प्रयास किया.और आरोपियों के गिरफ्तारी की माग करने लगे. लगभग 2 घंटे तक जाम रोड जाम रक्खा.मौके पर पहुंचे जिले के एसएसपी राजकरन नय्यर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, काफी प्रयास के बाद जब परिजन माने तो पुलिस अपने साथ लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस का कहना है कि इनका आपस मे दो पक्षों में स्टेटस को लेकर विवाद था जैसा कि परिजनो पुलिस को तहरीर में बताया. तीन दिन पहले भी विवाद हुआ था. शुक्रवार सुबह 10:30 कॉलेज कैंपस में जिन लोगों ने सुधीर भारती की हत्या की वे साथ में खेल रहे थे. फिर दोपहर में लगभग 2 बजे कॉलेज कैंपस के अंदर घटना को अंजाम दिया।
एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि स्टेटस को लेकर हुए विवाद में हत्या हुई है.परिजनों के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है .जिसमें एक बाल अपचारी है और एक व्यस्क है. इन्हें जल्द गिरफ्तार कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :डॉ. बी आर अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान 2025 से नवाजे गये अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र


