गोरखपुर जं-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन की कमीशनिंग व गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग का चलेगा कार्य
दिनेश चंद्र मिश्र, गोरखपुर। गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन की कमीशनिंग तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग के लिए 22 सितंबर को प्री नॉन-इण्टरलॉक एवं 23 से 26 सितंबर तक नान इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लाॅक लिया गया है। पूर्व निरस्त ट्रेनों का संचलन बहाल कर दिया गया है जबकि 9 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
यह भी पढ़ें :आत्मनिर्भर होने के अलावा भारत के पास कोई विकल्प नहीं है : पीएम मोदी
निरस्तीकरण -बापूधाम मोतिहारी से 23 एवं 26 सितंबर को चलने वाली 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस। – आनंद विहार टर्मिनस से 24 एवं 27 सितंबर को चलने वाली 15568 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस। -पूर्णिया कैंट से 23, 24 एवं 26 सितंबर को चलने वाली 05579 पूर्णिया कैंट-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त।
– आनंद विहार टर्मिनस से 24, 26 एवं 28 सितंबर को चलने वाली 05580 आनंद विहार टर्मिनस-पूर्णिया कैंट विशेष गाड़ी। – छपरा से 26 को सितंबर चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी। – अमृतसर से 27 सितंबर को चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी। – रक्सौल से 27 सितंबर को चलने वाली 05559 रक्सौल-उधना विशेष गाड़ी। – उधना से 28 सितंबर को चलने वाली 05560 उधना-रक्सौल विशेष गाड़ी।
ये ट्रेनें चलेंगी, संचलन बहाल – गोरखपुर से 27 सितंबर को चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस। – बठिंडा से 28 सितंबर को चलने वाली 12556 बठिंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस। – गोरखपुर से 27 सितंबर को चलने वाली 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस। – आनंद विहार टर्मिनस से 28 सितंबर को चलने वाली 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस।
– गोरखपुर से 27 सितंबर को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस। – लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 सितंबर को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन। – लखनऊ जं एवं पाटलिपुत्र से 27 सितंबर को चलने वाली 15034/15033 लखनऊ जं-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस। – रांची से 26 सितंबर को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस। – गोरखपुर से 27 सितंबर को चलने वाली 18630 गोरखपुर-राची एक्सप्रेस।
– वाराणसी सिटी से 26 सितंबर को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस। – गोरखपुर से 27 सितम्बर को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस। – गोरखपुर से 27 सितंबर को चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी। – बहराइच से 27 सितंबर को चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी। – गोंडा से 19 एवं 20 सितंबर को चलने वाली 75108 गोंडा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी।
यह भी पढ़ें :गेस्ट हाउस पर पुलिस का छापा, गंदा काम करते पकड़ी गई 11 लड़कियां


