दिनेश चंद्र मिश्र,लखनऊ। आगामी दो अक्टूबर 2025 दशहरा पर्व है और उसी दिन गांधी जयंती भी है। इसे देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर यूपी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ से लेकर यूपी भर में हर साल की तरह इस वर्ष मनाए जाने वाले दशहरा पर्व पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें :मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत जनपद के 6 थानों पर छात्राओं को 01 दिन के लिए बनाया गया थाना प्रभारी
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने पत्र भेजकर सभी जिलों के कमिश्नर एवं कप्तानों को आगाह किया है कि वह अपने-अपने जिलों में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शांति कायम रखने के लिए अपील करें।
उधर लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने भी सभी जोन के जिम्मेदार अफसरों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट रहेंगे। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा है कि दशहरा पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बताया कि छेड़छाड़ की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए मिशन शक्ति -5- टीम के अलावा पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। बताया गया कि दशहरा पर्व और गांधी जयंती पर सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी लखनऊ सहित यूपी के सभी जिलों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें :मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत जनपद के 6 थानों पर छात्राओं को 01 दिन के लिए बनाया गया थाना प्रभारी


