बिहार में राजग की जबरदस्त जीत पर झूमे भाजपाई, पटाखा फोड़ एक दूसरे को खिलाई मिठाई
दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। बिहार में राजग की प्रचंड जीत के बाद भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर जश्न का माहौल दिखा। बड़ी संख्या में जुटे भाजपा नेताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अगुवाई में पटाखा फोड़ा और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
बिहार का चुनाव परिणाम राजग के पक्ष में आने के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा होने लगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने सर्वप्रथम खुशी से लवरेज भाजपा नेताओं का मुंह मीठा कर बधाई दी। फिर शुरू हुआ पटाखा फोड़ने का सिलसिला और क्षेत्रीय कार्यालय आवाज से गूंज उठा।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा का उदघोष किया। इस मौके पर पत्रकारों से मुखातिब क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में राजग की प्रचंड जीत विकास और सुशासन की जीत है। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को सराहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से बिहार के मतदाताओं को आभार जताते हुए कहा कि यहां लोगों ने कांग्रेस और राजद द्वारा एसआईआर को लेकर उड़ाई गई अफवाह का भी करार जवाब दिया है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा है जिस तरह से बिहार में वहां की जनता का अपार स्नेह राजग को मिला है, उसी तरह 2027 में उत्तर प्रदेश में यहां के लोगों का मिलेगा और भाजपा की लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।
क्षेत्रीय कार्यालय पर जश्न मनाने वालों में पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष महराजगंज संजय पांडेय, जिला महामंत्री डॉ आरडी सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, क्षेत्रीय संयोजक मीडिया संपर्क विभाग सिद्धार्थ शंकर पांडेय, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, छोटेलाल मौर्य, संजय सिंह, राजाराम कन्नौजिया, हरिनारायण सिंह, धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, कृष्णपाल सिंह, के एम मझवार, अजय श्रीवास्तव, रमेश कुमार, रामप्रवेश तिवारी, प्रमोद त्रिपाठी, अखिलेश सिंह सर्वदीप सिंह सनी, अरुण पाण्डेय, राहुल त्रिपाठी, सह मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, मधुसूदन पाण्डेय, अखिलानंद त्रिपाठी,राजेश पाल, सुधाकर यादव,दिनेश सिंह, राहुल गिरी, गणेश जायसवाल, विशाल पाण्डेय, संदीप पाण्डेय , पवन चतुर्वेदी, हरिनारायण सिंह, रामप्रवेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर डीएम दीपक गुप्ता की बैठक, दिया जरूरी दिशा-निर्देश


