जांच में सड़क में एक इंच से भी कम गिट्टी, नीचे केवल मिट्टी मिलने से ग्रामीणों में रोष
अविनाश सिंह,कुशीनगर। तमकुहीराज विकासखंड के ग्राम पंचायत बगही में निर्माणाधीन सीसी सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम निवासी सत्यनारायण यादव बगही द्वारा सड़क निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उपनिदेशक पंचायत गोरखपुर मंडल को भेजी गई शिकायत के क्रम में जिला पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) आलोक प्रियदर्शी एवं खंड विकास अधिकारी तमकुहीराज ने स्थल निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें :पूर्वांचल सीमा पर अश्वधावन घुडदौड़ रेस प्रतियोगिता का आगाज
खुदाई में खुली पोल—सड़क के नीचे गिट्टी नहीं, मिट्टी मिली
जांच के दौरान ग्रामीणों की मौजूदगी में सड़क की खुदाई कराई गई तो सामने आया कि निर्माणाधीन सड़क में गिट्टी की मोटाई मानक के विपरीत एक इंच से भी कम पाई गई। नीचे पूर्णतः मिट्टी ही मिली, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया।
शिकायतकर्ता ने जब डीपीआरओ से पूछा कि सीसी सड़क निर्माण में मानक के अनुसार गिट्टी की परत कितनी होनी चाहिए और निर्माण का पूरा तकनीकी स्वरूप क्या है, तो अधिकारी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि वह एस्टीमेट देखकर बताएंगे, जबकि मौके पर कोई एस्टीमेट उपलब्ध नहीं कराया गया।
उधर, निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य अधिकारियों की मौजूदगी में जारी रहा, परंतु मानकविहीन कार्य पर दोनों अधिकारी मौन बने रहे और बाद में चुपचाप मौके से प्रस्थान कर गए।
हैंडपंप मरम्मत में भी मनमानी, लाखों की निकासी—काम शून्य
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत बगही में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये का आहरण कर लिया गया, जबकि एक भी हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई गई। वर्षों पुराने खराब पड़े हैंडपंप आज भी उसी दशा में खड़े हैं।
जांच अधिकारियों के रवैये से ग्रामीण नाराज़
ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर आए जांच अधिकारियों ने न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया और न ही तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई का आश्वासन। इसके बावजूद ग्रामीण आशान्वित हैं कि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में जाने के बाद दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी।
“ग्रामीणों का सवाल—“क्या है सड़क निर्माण का मानक?”
खुदाई के दौरान उजागर हुई अनियमितताओं को देखते हुए ग्रामीणों ने पूछा कि जब अधिकारी ही निर्माण मानक स्पष्ट नहीं कर पा रहे, तो ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य किस आधार पर कराया जा रहा है?
यह भी पढ़ें :बहन की शादी में आई देवरिया की नवविवाहिता का हत्यारा गिरफ्तार


