पत्रकार समाज का दर्पण है कठिन परिस्थितियों में भी सच्चाई को समाज के सामने रखता है- संजय गुप्ता
कृष्णा यादव, तमकुही राज /कुशीनगर। सामाजिक कार्यों में रुचि रखने एवं समाज सेवा की भावना से लगातार समाज में कार्यरत भाजपा नेता संजय गुप्ता के द्वारा तमकुही राज शहनाई मैरिज हाल में मंगलवार को नववर्ष के आगमन तथा वर्ष 2025 के विदाई के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें तहसील क्षेत्र के विभिन्न दैनिक अखबार साप्ताहिक तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित पत्रकारों को कलम डायरी अंगबस्त्र दे कर संजय गुप्ता ने सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें :ठूठीबारी में बनेगा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र, ग्राम पंचायत की बढ़ेगी आय

इस अवसर पर दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह कहा कि पत्रकार एक आईना है जिसमें कोई दाग नहीं है अगर पत्रकारिता ना होती तो देश आजाद ना होता । पत्रकारिता की देन है कि अफसर शाही कानून के मापदंड में खर्रा उतरते है। अगर पत्रकारिता नहीं होती तो इस देश में धरा बेच देते सुमन बेच देते चमन बेच देते वतन बेच देते हैं कलाम के सिपाही अगर सो गए होते तो वतन के पुजारी वतन बेच देते। आज भी सच जिंदा है पत्रकारिता के बदौलत।

वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा यादव ने कहा कि पत्रकारिता एक कठिन कार्य है पत्रकार समाज की भला के लिए गरीबों की आवाज बनाकर शासन प्रशासन तक सूचनाओं का आदान प्रदान करता है जिससे समाचार के माध्यम से एक दूसरे के पास सूचना पहुंचाने का माध्यम पत्रकार है पत्रकारों का जीवन जोखिम भरा है पत्रकार को उचित समय पर उचित सम्मान की आवश्यकता है।
श्री यादव ने कहा की पत्रकारों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक प्रसिद्ध समाजसेवी भाजपा नेता संजय गुप्ता बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने ठंड के मौसम में एक छत के नीचे तहसील अस्तर के सभी पत्रकारों को बुलाकर सम्मानित करने का कार्य किया है। मनुष्य परिस्थितियों का दास है पत्रकार से हर समाज को उम्मीदें लगी है पत्रकारिता के माध्यम से ही समाचार पत्रों के माध्यम से एक दूसरे तक खबरें पहुंचती हैं जिसका माध्यम पत्रकार ही है। ग्रामीण अंचलों में भी पत्रकारों को सरकार के द्वारा तहसील स्तर पर मान्यता देनी चाहिए जिससे तहसील असद के पत्रकारों का भी मान सम्मानबढे।
पत्रकार सम्मान समारोह में सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र कलम डायरी देकर सम्मानित करने के उपरांत समाजसेवी भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सभी सम्मानित पत्रकार सम्मान के पात्र हैं। जिन्होंने अपना समय देकर जनता की बातों को शासन तक और शासन की बातों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। यह सभी पत्रकारिता से जुड़े लोग समाज के लिए उल्लेखनीय एवं अग्रणी है।
श्री गुप्ता ने कहा की गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने गरीबों के बीच में ठंड के मौसम में कंबल वितरण करने का कार्य किया तथा समाज को अपनी लेखनी के बल पर दिशा और योगदान देने वाले सम्मानित पत्रकारों को सम्मानित करते हुए हमे अभूत उत्साह हो रहा है कि जिनके लिखने के बल पर बड़े-बड़े समाचार पत्र दूरदर्शन यूट्यूब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपना क्षेत्र एवं देश में योगदान दे रहे हैं पत्रकारिता दर्पण के समान है जिसके पत्र में हर बातों का स्पष्ट उल्लेख होता है।
ऐसे लोगों को सम्मानित करना एक पत्रकारिता जगत में पर्व दिवस के रूप में है। सभी पत्रकारों के साथ आज एक छत के नीचे इकट्ठा होकर इस कार्यक्रम को मनाने में काफी उत्साह एवं हर्ष हो रहा है आने वाले समय में भी असहाय पीड़ितों जरूरतमंदों के बीच में सहयोग तथा पत्रकार बंधुओ से विचार विमर्श करने का अवसर मिलता रहेगा ।अंत में सभी पत्रकारों के प्रति आभार प्रकट करते हुए आए हुए सभी पत्रकारों को धन्यवाद व्यापित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के जिला संवाददाता अखिलेश राय, अहमद हुसैन, प्रिंट मिडिया के पत्रकार दीपक पांडे अनिल पांडे कृपा शंकर यादव रमाशंकर सिंह प्रेम शंकर सिंह,कृष्णा यादव पारस पांडे प्रमोद त्रिपाठी अशोक वत्स हरेंद्र त्रिवेदी ,सुरेंद्रनाथ द्विवेदी सत्य प्रकाश मिश्रा सहित तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विभिन्न अखबारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :महराजगंज पुलिस का धमाका: 26 लाख के 121 मोबाइल बरामद, स्वामियों को सौंपे


