दुर्गा प्रसाद गुप्त,महराजगंज। कहते हैं कि पुलिस की वर्दी समाज की सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक होती है, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो कानून का इकबाल खतरे में पड़ जाता है। महाराजगंज जनपद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2019 बैच के दारोगा मोहम्मद अशरफ खान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें :रफ्तार का कहर: चौक थाना क्षेत्र में कार-बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो गंभीर
जानिए पूरा मामला…
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और दारोगा मोहम्मद अशरफ खान को 50,000 रुपये की घूस लेते हुए दबोच लिया। यह कार्रवाई फरेन्दा थाने पर सदर कोतवाली क्षेत्र से जुड़े एक मामले में की गई है।जैसे ही दारोगा की गिरफ्तारी की खबर फैली, पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एक युवा अधिकारी से समाज को ईमानदारी की उम्मीद थी, लेकिन चंद रुपयों के लालच ने न केवल उनके करियर पर पूर्णविराम लगा दिया, बल्कि पूरी ‘खाकी’ को जनता की नजरों में शर्मसार कर दिया है।यह गिरफ्तारी उन सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक चेतावनी है जो अपनी वर्दी की ताकत का गलत इस्तेमाल कर जनता को परेशान करते हैं।
यह भी पढ़ें :रफ्तार का कहर: चौक थाना क्षेत्र में कार-बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो गंभीर


