ब्यूरो मुकेश साहनी,महराजगंज।
नौतनवा (महराजगंज)। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध चीनी महिला को अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया है। महिला के पास से पासपोर्ट या वीजा जैसे कोई भी वैध दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें :व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय वर्मा महामंत्री पवन कुमार यादव निर्वाचित
मामला नौतनवा क्षेत्र के बैरिया बाजार का है, जहां शुक्रवार दोपहर को सुरक्षा बलों ने महिला को उस वक्त पकड़ा जब वह पगडंडी के रास्ते सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी।जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे बैरिया बाजार के समीप एक पगडंडी मार्ग पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर एक संदिग्ध महिला पर पड़ी। वह नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रही थी। संदेह होने पर जब उसे रोककर पूछताछ की गई और दस्तावेजों की मांग की गई, तो वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सकी। पकड़ी गई महिला की पहचान चीन निवासी हुआजिए जे के रूप में हुई है।
सुरक्षा एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती भाषा को लेकर आ रही है। महिला केवल चीनी भाषा बोल रही है और उसे हिंदी या अंग्रेजी का ज्ञान नहीं है। इसके कारण प्रारंभिक पूछताछ में एजेंसियां अधिक जानकारी नहीं जुटा सकी हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए वाराणसी से एक विशेष चीनी अनुवादक को बुलाया गया है।महिला के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे वह खोलने में सहयोग नहीं कर रही है। महिला द्वारा फोन का पासवर्ड न बताए जाने और जांच में सहयोग न करने के कारण खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें :32 वीं राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का तैयारियां अंतिम चरण में
संदेह जताया जा रहा है कि मामला जासूसी या किसी बड़ी साजिश से जुड़ा हो सकता है।वर्तमान में महिला को स्थानीय थाने में रखकर कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ की जा रही है। खुफिया विभाग (एलआईयू), एसएसबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी से अनुवादक के आने के बाद महिला के भारत आने के उद्देश्य और उसके संपर्कों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।


