मुकेश साहनी, महराजगंज। नववर्ष 2026 के भव्य स्वागत और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महराजगंज पुलिस पूरी तरह से ‘अलर्ट मोड’ पर आ गई है। हुड़दंगियों और नियमों का उल्लंघन करने वालों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता रणनीति तैयार की है।
यह भी पढ़ें :महराजगंज: अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम का औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 31 दिसंबर 2025 की रात से लेकर 1 जनवरी 2026 तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहें। जिले के हर चौक-चौराहों, पिकनिक स्पॉट और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस विभाग ने नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए हैं।
जिले के सभी प्रवेश द्वारों और संवेदनशील क्षेत्रों में सघन बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच की जाएगी। ड्रंक एंड ड्राइव पर रोक: शराब पीकर वाहन चलाने वालों और ओवरस्पीडिंग करने वालों के खिलाफ ‘ब्रीथ एनालाइजर’ के जरिए सख्ती से कार्रवाई होगी। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और शांति भंग न हो। नेपाल सीमा से सटे होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस प्रशासन ने जनपद वासियों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न शालीनता के साथ मनाएं। नियमों का उल्लंघन करने या सार्वजनिक शांति को बाधित करने वालों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :फरहान हॉस्पिटल के प्रबंधक ने जरूरतमंदों के बीच ठंडक से बचाव के लिए बाटा कंबल


