दुर्गा प्रसाद गुप्त, ठूठीबारी/ महाराजगंज। भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे ठूठीबारी क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सतर्कता बरतते हुए खाद्य पदार्थों की तस्करी का पर्दाफाश किया। पुलिस ने कोतवाली परिसर के पीछे स्थित इलाके से नेपाल भेजे जा रहे अमूल बटर और चीज से भरी एक बोरी को बरामद किया है, जिसे अवैध रूप से सीमा पार पहुंचाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें :संघ शताब्दी वर्ष पर विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारी तेज, जनजागरण बाइक रैली से किया गया जनसंपर्क
सूत्रों के अनुसार तस्करी का यह सामान नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल (लू-51-प-6538) के जरिए ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और तस्करी के माल के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी नेपाल का नागरिक बताया जा रहा है।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक समेत पूरा माल जब्त कर लिया है। सीमा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अवैध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है, इसी अभियान के तहत यह सफलता मिली है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि जब्त सामग्री और वाहन को कानूनी प्रक्रिया के तहत कब्जे में ले लिया गया है। प्रकरण में कस्टम अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्र में तस्करी जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


