दिनेश चंद्र मिश्र,चौरी चौरा /गोरखपुर। आज चौरीचौरा इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर प्रशासन ने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल भरवाते हुए पकड़ा। शासन के आदेश के अनुसार बिना हेलमेट के किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल नहीं दिया जाना है।
यह भी पढ़ें :बिना पंजीकरण के चल रहे क्लीनिक और अस्पताल, विभाग है अंजान या विभागीय सह पर फल–फूल रहे ऐसे स्वास्थ्य सेवाएं
इसी आदेश के तहत प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहन चालकों पर कार्रवाई की और मौके पर ही कई दोपहिया वाहनों का चालान काटा।
पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नियम लागू किया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
पेट्रोल पम्प संचालकों ने भी कहा कि शासन का आदेश है कि बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर बनाने के लिए प्रबुद्धजनों का लगा जमावड़ा


