दिनेश चंद्र मिश्र,गोरखपुर। इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डू-क्योंकाई (उत्तर प्रदेश) के महासचिव दीपक शाही ने राष्ट्रीय कराटे खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विधान परिषद सदस्य चामुंडेश्वरी प्रताप चंद्र (सी.पी. चंद) से शिष्टाचार भेंट की।
यह भी पढ़ें :प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की होगी सघन जांच
बैठक के दौरान प्रतियोगिता के आयोजन स्थल, उपकरणों की उपलब्धता, प्रतियोगिता का नाम, तिथि और समय निर्धारण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। दीपक शाही ने कहा कि इस प्रतियोगिता से गोरखपुर में कराटे खेल को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
इस प्रतियोगिता में देशभर से सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेने आएंगे। इससे न केवल खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, बल्कि गोरखपुर शहर में खेलकूद की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके उत्साह और प्रदर्शन में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें :तहसील परिसर तमकुही राज में संचालित होगा चकबंदी न्यायालय


