मुकेश कुमार साहनी, महराजगंज। देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित काशी पत्रकार संघ ने हाल ही में महराजगंज स्थित प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में आई एक संयुक्त पत्रकार टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस टीम में नेपाल पत्रकार संघ के सदस्य भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें :गोरखपुर जोन में पाँच वर्षों में बढ़ीं आत्महत्याएँ
इस महत्वपूर्ण मुलाकात का उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव और ज्ञान का आदान-प्रदान करना था। अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने बताया कि काशी पत्रकार संघ के अनुभवी सदस्यों से मिलकर उन्हें पत्रकारिता के मूल्यों, कार्यशैली और संगठनात्मक मजबूती के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है।
प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज और नेपाल पत्रकार संघ के संयुक्त दल ने इस दौरान काशी पत्रकार संघ की कार्यप्रणाली को करीब से समझा। इस मुलाकात से प्राप्त अनुभवों का उपयोग अब दोनों संगठन अपनी-अपनी संस्थाओं को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए करेंगे। श्री अमित त्रिपाठी ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हम क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के मानकों को और ऊंचा उठाएँ।
काशी पत्रकार संघ की विरासत और उनके मार्गदर्शन से हमें अपने संगठन की संरचना को सशक्त बनाने की दिशा में नई प्रेरणा मिली है।”यह संयुक्त दौरा क्षेत्रीय पत्रकार संगठनों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने और पत्रकारिता जगत को एक बेहतर भविष्य देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें :थाईलैंड में गूँजा भारत का परचम


