स्लो रफ्तार से मानक बिहीन कार्य की प्रगति समयावधि के अंतर्गत पूर्ण नहीं होगाइस बात की प्रबल संभावना
नाली निर्माण कार्य रुकवाने का आरोप दूसरे के सर पर मण कर कार्य बंद कर वे परवाह है जिम्मेदार
कृष्णा यादव, तमकुहीराज /कुशीनगर। वाराणसी टू तमकुहीराज एन एच ए आई727b के निर्माण कार्य को जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण समय से पूरा करना एक कठिन कार्य साबित हो रहा है। क्योंकि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पूल पुलिया नाली निर्माण पॉइंट पर गड्ढा खोदकर के छोड़ दिया गया है। लगभग 15 दिन बीतने के बाद भी इस जगह पर पुलिया तथा नाली बनवाने का कार्य शुरू नहीं हो रहा है।
कुछ अधिकारियों द्वारा सुना गया है कि अमुक व्यक्ति के द्वारा नाली निर्माण का रुकवा दिया गया है। जिससे अब नाली नहीं बन पाएगी तथा सड़क बनाकर हम लोग चले जाएंगे ऐसी स्थिति में सड़क निर्माण कार्य में संबंधित अधिकारियों की रुचि नहीं देखी जा रही है जिससे आम जनता को काफी सुविधा हो रही है।
अगल-बगल के लोग परेशान हैं वहीं जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आ रहे हैं। रात में उल्टा सीधा मानक विहीन कार्य करके सुबह नापता हो रहे हैं। जिससे किसी से कोई वार्ता नहीं हो पा रही है मनमानी तरिके से जगह-जगह गिट्टीया बिछाकर छोड़ दिए जाने से अवरोध पैदा हो गया है।
जीरो पॉइंट पर एन एच 28 के बगल में पुलिया के लिए जगह खोद कर छोड़ दी गई है आवागमन बाधित है साथ ही पानी निकासी के लिए अधूरी नाली खोद करके छोड़ दी गई है तथा कुछ जगहों पर नाली बनाकर वैसे छोड़ दिया गया है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
इस संबंध में जिम्मेदार एक अधिकारी ने कहा कि नाली का कार्य रोक दिया गया है। हम लोग सड़क बनाकर चले जाएंगे। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए अभिलंब नाली निर्माण पूर्ण करने तथा सड़क मार्ग आवागमन चालू करने के लिए मौके का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक कदम उठाने की आग्रह किया है। ताकि सरकार के मानसा के अनुरूप सड़क का निर्माण कार्य समय अवध के अंदर पूर्ण हो जिससे आम जनता को आगमन की सुविधा जल्द उपलब्ध हो सके।


