उदय सिंह लोधी, हटा /दमोह। हटा क्षेत्र के कई गांवों के किसान इन दिनों जंगली नीलगायों के आतंक से बेहद परेशान हैं। किसानों के अनुसार नीलगायों के झुंड खेतों में घुसकर गेहूं, चने सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसके कारण किसानों को आर्थिक क्षति झेलनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें :सड़क दुर्घटना में आए दिन मोटरसाइकिल चलाते समय हो रही मौत पर समाज को भी जागरूक होने की जरुरत
किसानों का कहना है कि फसलों को बचाने के लिए उन्हें रात–दिन पहरा देना पड़ रहा है। इसके बावजूद नीलगायें खड़ी फसलें नष्ट कर रही हैं। ग्रामीणों ने अब इस समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से भी सामने लाना शुरू कर दिया है। किसानों द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है, जिसे रनेह क्षेत्र का बताया गया है। वीडियो में दर्जनों नीलगायें फसलों को नुकसान पहुंचाती दिखाई दे रही हैं।
किसानों ने कहा कि कई बार शिकायतों के बाद भी अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन एवं वन विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसानों की मेहनत और लागत दोनों सुरक्षित रह सके तथा फसलों का नुकसान रोका जा सके।
यह भी पढ़ें :जरूरतमंदों को कंबल बांटना होता है पुनीत कार्य – डॉ.असीम कुमार


