भगवान श्री कृष्ण ने कहा है की- “गावो में चाग्रत संतु, गावो में संतु पृष्ठत। गावो में हृदय संतु, गंवा मध्य वसाभ्यम”
ओमप्रकाश कुमार भास्कर,कुशीनगर। गोपाष्टमी महोत्सव पर श्री पिंजरापोल गौशाला पडरौना में सुबह से ही गौ भक्तों द्वारा नगर में 5:00 बजे से ही प्रभात फेरी के माध्यम से गौ माता का जय जयकार कर नगर की सड़कों पर गूंजता रहा। तत्पश्चात स्वामी हरिदास जी महाराज की समाधि पर पूर्व परंपरा के अंतर्गत कथा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें :श्रद्धा भाव सच्चे मन से भक्ति करने से भगवान भी भक्त के बस में हो जाते हैं- विवेक पांडेय
सुबह 10:00 बजे से को यात्रा कार्यक्रम साहिबगंज मोहल्ले से ओमकार मंजूषा, तिलक चौक से राजेश्वरी मार्केट से धर्मशाला रोड होते हुए तुरहा टोली फिर गौशाला पहुंच के सुबह से ही गो पूजन का कार्यक्रम नगर की महिलाओं द्वारा शाम तक चलता रहा। महिलाओं की भीड़ के साथ पुरुषों की भी काफी संख्या आती जाती थी गौशाला प्रांगण खचाखच भरा हुआ था।
5 बजे शाम से ही सभा का आयोजन था उसी के अंतर्गत वस्त्र वितरण का कार्यक्रम गौ सेवकों के बीच प्रदीप चहाड़िया वितरित किया गया। इसी बीच कई श्रद्धालुओं ने तुलादान सेवा के साथ-साथ गोदान का भी कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि माननीय अतुल सिंह जी उपाध्यक्ष गोसेवा आयोग उत्तर प्रदेश ने गौशाला में गौ माता का विधिवत पूजन किया, गौशाला की पुजारी श्री दिनेश तिवारी ने माननीय से पूजा कराई। गौशाला के अध्यक्ष सांवर प्रसाद गोयल, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रदीप गोयल, महामंत्री अखिलेश गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इसी क्रम में अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल जी, भाजपा वरिष्ठ नेता एन पी कुशवाहा, नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल जी, आरएसएस जिला प्रचारक अभय जी, रामकोला से आए सत्यपाल रावजी ने पूजा अर्चना की ,गौ माता पर भाजपा नेत्री नूतन दुबे जी, समाजसेविका नेहा अग्रवाल जी मौजूद रही।
इसी दौरान गौशाला संस्था के वरिष्ठ संरक्षक गौरीशंकर टिबरेवाल दीप नारायण अग्रवाल सुशील कुमार टिंबरेवाल विनोद कुमार गौतम कभी स्वागत किया गया इसी क्रम में डॉक्टर अरुण कुमार गौतम नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल का स्वागत किया गया।
सभा में उपस्थित गोरक्ष प्रांत के गौ सेवा प्रमुख फूल बदन जी आनंद टिबरेवाल अनुराग अग्रवाल रमेश कनोडिया मनीष संथालिया, अजय सर्राफ, अंकित सर्राफ पप्पू लोहिया गौरव कनोडिया उमा शंकर बगड़िया अशोक टिंबरेवाल राजेश गोयंका नीरज गोयल राजेश अग्रवाल अशोक अग्रवाल नवल अग्रवाल डॉक्टर धनंजय मिश्रा रवि सिंह अविनाश कोहली संजय शर्मा मन्नू यादव आदि हजारों गोभक्त व श्रद्धालु उपस्थित गौ माता की पूजा अर्चना की। प्रसाद भी ग्रहण किया।


