कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। तमकुही राज थाना क्षेत्र के एन एच28 गाजीपुर बैरियर के पास दो मोटरसाइकिल सवार युवकों के आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर मृत्यु हो गई तथा दो व्यक्तियों को जिला अस्पताल डॉक्टर ने रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें :महराजगंज: जिला स्टेडियम में कल भिड़ेंगे मीडिया और सांसद एकादश, मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का होगा आयोजन

प्राप्त समाचार के अनुसार 25 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजेअपाची मोटरसाइकिल से हरिहरपुर निवासी राजू पटेल का लड़का दो लड़कों को बैठा करके गांव के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर होते हुए सलेमगढ़ की तरफ जा रहा था। उधर से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मंझरिया निवासी आशीष राय पुत्र अनिरुद्ध राय तमकुही राज की तरफ आ रहे थे,कि तेज रफ्तार होने के कारण बैरियर के पास आमने-सामने दोनों मोटरसाइकिलों में तेज टक्कर हो गयी। जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल होकर सड़क पर गिर गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को तमकुही राज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाई जहां पर कार्यालय डॉक्टर द्वारा आशीष राय को मृत घोषित करने के उपरांत घायल हरिहरपुर के दो युवको को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल राजू पटेल के लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लोगों के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल सवार किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था हेलमेट नहीं होने के कारण सर में गंभीर चोटे आई हैं जो मौत का कारण बनी है। अनंत्य परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद मौत की कारण का स्पष्ट पता चलेगा मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर अनंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है तथा पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
मृतक के घर पहुंच विधायक ने दी सांत्वना
मौत होने की जानकारी पर घर पहुंचे तमकुही राज विधायक डॉ. असीम राय ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें :पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, नागरिकों की मदद से चढ़ा पुलिस के हत्थे


