अमित कुमार,भागलपुर। आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर के भैया बहनों ने परचम लहराया । विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है और यह उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है।
यह भी पढ़ें :अधिवक्ता कोर्ट परिसर में चोरों ने ताला तोड़कर की चोरी
उन्होंने आगे कहा कि खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से न केवल छात्रों का व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि विद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। प्रधानाचार्य जी ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
खेलकूद प्रमुख वीरेंद्र किशोर राय ने खेल के महत्व के सन्दर्भ में कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना का विकास होता है और शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक लगाव का भाव उत्पन्न होता है।
उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित रहीं।


